हनुमानगढ़ , नवम्बर 17 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में गिलवाला गांव में पुलिस की कथित प्रताड़ना से तंग आकर एक किशोर ने आत्महत्या ली।

इस घटना से भड़के स्थानीय लोगों ने सोमवार को बशीर पुलिस चौकी के सामने धरना-प्रदर्शन किया और सड़क जाम करके पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और बशीर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरबंस सिंह सहित तीन पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक हटा दिया गया है।

घटना के अनुसार गिलवाला गांव निवासी किशोर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हथियार के साथ फोटो अपलोड की थी। परिजनों के अनुसार इस पोस्ट को लेकर बशीर पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस उप निरीक्षक हरबंसलाल, सहायक पुलिस निरीक्षक रणवीर सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी किशोर के घर पहुंचे। उन्होंने किशोर को पेश करने की मांग की, लेकिन पिता ने बताया कि उसका बेटा नाबालिग है और 10वीं कक्षा में पढ़ता है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने किशोर को डराया-धमकाया, जिससे वह बुरी तरह घबरा गया।

परेशान किशोर ने कल रविवार सुबह पहले तो ब्लेड से अपने हाथ पर चोट पहुंचाई और फिर घर में रखी स्प्रे पी ली। हालत बिगड़ने पर उसे हनुमानगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस की धमकियों ने किशोर को इतना डरा दिया कि उसने यह कदम उठाया।

सुबह घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल के सामने जमा हो गए। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। दोपहर होते-होते आक्रोशित भीड़ टिब्बी थाना क्षेत्र की बशीर पुलिस चौकी पहुंची, जहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने टिब्बी-संगरिया और बशीर-गिलवाला रोड पर करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर रखा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

प्रदर्शन के दौरान तीन थानों का पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात रहा। अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरनार्थियों से बातचीत की, उनकी मांगें सुनीं और समझाकर माहौल् को शांत किया। इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त करके परिजन पोस्टमार्टम करवाकर शव ले गये। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला भी दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित