जयपुर , दिसंबर 20 -- राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे पर दस करोड़ रुपए से अधिक कीमत के मादक पदार्थ बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं।

हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के अनुसार जिले में अवैध धंधों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टाउन पुलिस की टीम ने गश्त के समय नाकाबंदी के दौरान जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे पर कोहला पुल के पास इन तस्करों के पास छह किलो एमडी और तीन किलो अफीम और एक पिस्टल एवं तीन कारतूस बरामद किए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान फलौदी में लोहावट थाना क्षेत्र में हसांदेश निवासी रमेशचंद्र उर्फ शंकर (24) एवं संतोष विश्नोई (31) निवासी चंद्रनगर के रूप में की गई।

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित