हनुमानगढ़ , अक्टूबर 05 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाऊन थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक वाहन से 140 किलो से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि पुलिस उप निरीक्षक ज्योति ने पुलिस बल के साथ सुबह भारतमाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी वाहन की तलाशी ली तो उसमें 140 किलोग्राम से अधिक डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार में सवार गुरप्रीतसिंह रामदासिया (28) और बलजीतसिंह रामदासिया (27) निवासी गांव बुग्गीपुरा, जिला मोगा (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित