अलवर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान में अलवर जिले के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में पुलिस ने अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि 22 अक्टूबर को महिला आरोपी शहरुना ने एक पीड़ित को इलाज के बहाने अपने निवास पर बुलाया। पीड़ित जैसे ही आरटीओ ऑफिस के पास महिला के बताए पते पर पहुंचा, वह जाल में फंस गया। आरोपी महिला ने अपने दो लोगों वसीम खान उर्फ मूसा और प्रियांशु चौधरी उर्फ गोधू की मदद से परिवादी को जबरन बंधक बना लिया। उसके बाद महिला के साथ उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए गए। इस कृत्य के बाद आरोपियों ने दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे 30 लाख रुपये मांगे। इस दौरान उन्होंने परिवादी का सामान और कुछ पैसे भी छीन लिये।

उन्होंने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही थानाधिकारी शिवाजी विनोद सामरिया और थानाधिकारी विजय मंदिर भरतलाल के नेतृत्व में विशेष दलों का गठन किया गया। पुलिस दलों ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी मदद से मात्र 12 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। इनकी पहचान वसीम खान उर्फ मूसा मेव (18), प्रियांशु चौधरी उर्फ गोधू (21) और महिला आरोपी शहरुना (33) को गिरफ्तार किया हैं। महिला ने दो शादियां की हुई हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल और परिवादी का सोने का लॉकेट भी बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित