चंडीगढ़ , अक्टूबर 30 -- पंजाब में एसएएस नगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच पिस्तौल,दो वाहन और दो लाख रुपये बरामद किये गये।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को कहा कि आरोपियों की पहचान दानवीर, बंटी, सिकंदर शेख और कृष्ण कुमार उर्फ हैप्पी गुज्जर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मुख्य आरोपी दानवीर, जो हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सक्रिय पपला गुज्जर गिरोह का सहयोगी है, बंटी के साथ हैप्पी गुज्जर और सिकंदर शेख को हथियार पहुंचाने आया था।
श्री यादव ने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना सदर खरड़, एसएएस नगर में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आगे की जांच जारी है, ताकि उसके संबंधों का पता लगाया जा सके और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस संगठित आपराधिक गिरोहों को खत्म करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित