भरतपुर , नवम्बर 18 -- राजस्थान में भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने एमएसजे कॉलेज मैदान की सीढ़ियों के पास बैठे सचिन, अलवेन्द्र और शिवा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने हाल ही में बृजनगर में हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी कुबूल की है। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे संगठित रूप से एक नया गिरोह बनाकर क्षेत्र में हथियारों की आपूर्ति का संजाल तैयार कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से कट्टे, कारतूस, 89 हजार की नकदी और एक बिना नंबर की बुलेट मोटर साइकल और एक अन्य मोटर साइकिल बरामद की। ये बदमाश सोशल मीडिया पर '9500' नाम से ग्रुप बनाकर दहशत फैलाने और खुद को संगठित बताकर अपराध जगत में अपने पैर जमाने की कोशिश में लगे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित