बारां , जनवरी 01 -- राजस्थान में बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र की महत्वपूर्ण हथियादेह सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में मुआवजे से वंचित राजकीय भूमि पर स्थित लोगों को विधायक ललित मीणा की ओर से गुरुवार को विशेष अनुग्रह राशि के चेक वितरित किए जाने के साथ ही विस्थापितों को आवंटित भू-खंडों के पटटे भी बांटे गए।
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता आरके मीणा ने बताया कि राजकीय भूमि पर मकान होने के कारण इन परिवारों को नियमानुसार मुआवजा नहीं मिला था, किंतु राज्य सरकार द्वारा इन परिवारों के लिये संवेदनशीलता से निर्णय करके विधायक मीणा के प्रयासों से 223 पात्र परिवारों के लिये छह करोड़़ 89 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई।
उन्होंने बताया कि इसके पश्चात कार्रवाई पूर्ण करके नये वर्ष पर विशेष शिविर आयोजित करके विधायक की उपस्थिति में चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विधायक मीणा ने निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार कार्य का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान समस्त ग्रामवासी एवं अधिशाषी अभियंता, जलसंसाधन विभाग बारां सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित