हरिद्वार,29अक्टूबर (वार्ता)उत्तराखंड में सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन में महिला यात्री का पर्स लूटने के मामले में गिरफ्तार आरोपी जीआरपी के हत्थे चढ़ने के बाद हथकड़ी समेत फरार हो गया। वारदात के दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर गंगनहर में गिरा दिया, जिससे पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई।
मार्च माह में ट्रेन में सफर कर रही एक महिला से बदमाशों ने पर्स लूटा था। जांच में आरोपी की पहचान अमजद निवासी पाडली गुर्जर के रूप में हुई थी। 26 अक्टूबर को जीआरपी ने उसे कलियर से गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में घटना स्वीकारने के बाद पुलिस टीम देर रात उसे चोरी के मोबाइल और नकदी की बरामदगी के लिए गंगनहर पुल के पास लेकर गई। वापसी के दौरान आरोपी ने सिपाही आशीष कुमार को जोरदार धक्का देकर नहर में गिरा दिया और हथकड़ी समेत भाग निकला।
साथी सिपाही को बचाने में जुटी पुलिस टीम जब तक संभलती, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
जीआरपी थानाध्यक्ष रचना देवरानी ने बताया कि आरोपी की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित