बेमेतरा, सितंबर 26 -- बेमेतरा जिले में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। ग्राम लालपुर निवासी 23 वर्षीय टार्जन गायकवाड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आक्रोशित सतनामी समाज के लोगों ने नवागढ़ थाने का घेराव कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की वजह सोशल मीडिया पर विवाद बताई जा रही है। इंस्टाग्राम पर समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आरोपी और मृतक के बीच कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में पास के गांव हरदी के एक नाबालिग युवक ने वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के बाद मृतक के परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित