कोटा, सितम्बर 25 -- राजस्थान में कोटा की एक अदालत ने हत्या के मामले में सात दोषियों को गुरुवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने अभियुक्त अमित चौहान, रंजीत, पिंटू उर्फ धनराज, राकेश चौहान, लोकेश चौहान, कमलेश चौहान और दीपक को हीरालाल की हत्या का दोषी करार देते हुए उन पर एक लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना भी किया।

मामले के अनुसार अभियुक्तों ने मंडाना थाना क्षेत्र में हेमराज पर हमला किया था। उसे बचाने उसके पिता हीरालाल आये तो अभियुक्तों ने उन पर हमला किया जिससे उनकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित