अलवर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में कोटपुतली बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के मामले में फरार पचास- पचास हजार रुपये के तीन इनामी आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपी हत्या के मामले में नाै महीने से फरार थे। बहरोड़ थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में 27 मार्च 2025 की रात करीब साढ़े आठ बजे हुए इस विवाद में 65 वर्षीय विजय सिंह की मौत हो गई थी।

कोटपुतली बहरोड के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बहरोड़ के हमीदपुर गाँव में जमीन बँटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था । जिस पर एक पक्ष के बुजुर्ग पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में घायल बुजुर्ग विजय सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला सहित दो लोगों को पहले गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीन लोग फरार थे । पुलिस ने उन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया। बहरोड कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विक्रम सिंह, मनोज पुत्र विक्रम और सुनील यादव उर्फ ढोला को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित