नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- मध्य दिल्ली पुलिस की आनंद पर्वत थाना टीम ने हत्या के प्रयास के एक पुराने मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
उपायुक्त निधिन वाल्सन ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी 2018 में दर्ज एक हत्या प्रयास के मामले में फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध तिहाड़ अदालत की न्यायाधीश सुमय चौहान द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
उपायुक्त ने बताया कि वांछित एवं फरार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आनंद पर्वत थाना की विशेष टीम को लंबे समय से फरार आरोपियों और गैर जमानती वारंट धारकों को पकड़ने का दायित्व सौंपा गया था। इसी क्रम में छह अक्टूबर को सूचना मिली कि हेमंत उर्फ भीमा नामक कुख्यात अपराधी, जो उपरोक्त मामले में वांछित था, आनंद पर्वत क्षेत्र में छिपा हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित