हनुमानगढ़ , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अजय कुमार (23), अनिल कुमार राजपूत बावरी (20), सोनू मजहबी सिख (20), फौजी वाल्मीकि (21) और जलगिंद्र सिंह उर्फ हरमन मजहबी सिख (20) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 17 अक्टूबर को पीड़ित शिवम पर घातक हथियारों से हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित