मुरैना , दिसंबर 15 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में तीन माह से फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपये के इनामी तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन देशी तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिन्नोनी थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरना में खेत के विवाद को लेकर गत 14 सितंबर को बलबीर नामक व्यक्ति पर पंद्रह आरोपियों ने एकजुट होकर जान से मारने की नीयत से जमकर फायरिंग की थी। हमले के दौरान बलबीर ने झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे झाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाला था।

इस घटना के बाद पुलिस ने पंद्रह आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। प्रकरण में एक दर्जन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि नत्थी गुर्जर, रामभजन गुर्जर और बल्लू गुर्जर फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक की ओर से तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आज शेष बचे तीनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित