नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- राष्ट्रीय राजधानी के हौज काजी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में कुख्यात अपराधी नदीम उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, एक मैगजीन और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। नदीम उत्तर प्रदेश के मुरादनगर का हिस्ट्रीशीटर है और हत्या, डकैती, लूट, दंगे और गैंगस्टर अधिनियम जैसे 15 से अधिक मामलों में वांछित है।
मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने शुक्रवार को बताया कि 29 सितंबर को शाम करीब छह बजे हौज काजी थाने में हत्या के प्रयास की सूचना मिली। शिकायतकर्ता फैजुद्दीन ने बताया कि अमन और उसके साथियों ने पुराने पैसे के विवाद में उस पर हमला किया। अमन ने धारदार हथियार से उसकी भौंह पर वार किया और पिस्टल से गोली चलाई, जो निशाना चूक गयी। पुलिस ने मौके से खाली कारतूस बरामद किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस को जांच में पता चला कि हथियार नदीम ने मुहैया कराया था। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुलेखा जगरवार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने पांच अक्टूबर को सीलमपुर में छापा मारकर नदीम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में नदीम ने कबूल किया कि उसने अमन और उसके साथियों को पिस्टल और कारतूस दिए थे। नदीम यमुना पार क्षेत्र में हथियारों की आपूर्ति करता है। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त .32 बोर की सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित