पटना, सितंबर 26 -- बिहार की राजधानी पटना की एक सत्र अदालत ने हत्या के जुर्म में शुक्रवार को एक व्यक्ति और उसके पुत्र को सश्रम आजीवन कारावास की सजा के साथ एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी किया।
पटना के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार की अदालत ने मामले में सुनवाई के बाद राजीव नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर मोहल्ला निवासी इंदल शाह और उसके पुत्र पिंटू शाह को पड़ोसी सीमांत कुमार की हत्या करने का दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है।
आरोप के अनुसार दोषियों ने अपने पड़ोसी सीमांत कुमार की आठ मार्च 2012 को हत्या कर दी थी । राजीव नगर थाने में इस मामले की प्राथमिकी कांड संख्या 24/ 2012 के रूप में मृतक के पिता मिथिलेश कुमार की शिकायत पर दर्ज की गई थी। अभियोजन ने इस मामले में आरोप साबित करने के लिए 12 गवाहों का बयान अदालत में कलम बंद करवाया था।इस मामले के एक अन्य अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ मुन्ना की मृत्यु मामले की सुनवाई के दौरान हो गई थी ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित