भरतपुर , जनवरी 28 -- राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हत्या के करीब 11 महिने पुराने मामले में मृतक के भांजे एवं मामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भैंसाख गांव में 16 फरवरी 2025 को शंकर सिंह का शव उसके घर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। इसके बाद जांच के लिए भेजे गए मृतक की बिसरा रिपोर्ट में शंकर सिंह की मौत जहर से होने की पुष्टि के बाद मृतक के भांजे हरेंद्र और उसकी पत्नी रूबी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि मामी-भांजे के बीच अवैध संबंध के चलते पत्नी रूबी ने भांजे हरेंद्र के साथ मिल अपने पति की हत्या करवाने के कुछ समय बाद ही भांजे से शादी करके घर छोड़ दिया था। जांच के दौरान पुलिस का शक मृतक की पत्नी रूबी और भांजे हरेंद्र पर गहराया तो सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते पति को रास्ते से हटाने के लिए जहरीला पदार्थ खिलाने की बात स्वीकार की है।

बताया गया कि भांजे हरेंद्र ने शंकर सिंह को 15 फरवरी 2025 को खेत पर ले जाकर कीटनाशक मिली शराब पिलाई और उसे लेकर घर आ गया। जहरीली शराब से शंकर सिंह की तबीयत बिगड़ी और घर आकर उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित