चंदौली , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में एक व्यक्ति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने हत्या के आठ दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यह हत्या प्रॉपर्टी के लिए कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में जमीन विवाद से जुड़े तीन साजिशकर्ताओं ओमप्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल और भानू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि हत्या को अंजाम देने वाला शूटर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिसकी तलाश के लिए एसपी चंदौली ने नौ टीमें गठित की हैं।
चंदौली पुलिस का कहना है कि शूटर समेत साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी. मामले से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी हैउन्होंने बताया कि गत 18 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे रोहिताश पाल अपने मेडिकल स्टोर को बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से सिर में गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें उनके भतीजे और स्टाफ ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुगलसराय स्थित कन्हैया टॉकीज की पैतृक संपत्ति को लेकर मृतक रोहिताश पाल और अभियुक्त भानू जायसवाल के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि मृतक के दादा राजाराम की दूसरी पत्नी की बेटियों ने कथित रूप से फर्जी तरीके से भूमि अपने नाम दर्ज कराकर उसे कम कीमत पर भानू जायसवाल को बेच दिया था. इस जमीन पर कब्जा लेने की कोशिश का रोहिताश लगातार विरोध कर रहे थे और उन्होंने अदालत में मुकदमा दर्ज करा रखा था. काफी प्रयासों के बाद भी भानू को कब्जा नहीं मिला, जिसके बाद उसने ओमप्रकाश और मनोज जायसवाल की मदद से रोहिताश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित