भीलवाड़ा , जनवरी 06 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने हत्या के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जिसमें हत्या की निष्पक्ष जांच नहीं होने का आरोप लगाया गया है।
ग्रामीणों ने मंगलवार को बताया कि 31 दिसंबर 2025 की रात करीब साढ़े नौ बजे किशन जाट के पिता रामनारायण जाट मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान महाकाल फैक्ट्री के पास अज्ञात वाहन से उन पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में थाना रायला में मामला दर्ज किया गया है।
परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि इस हत्या में कई स्थानीय लोग शामिल हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक केवल मुख्य आरोपी सत्यनारायण जाट को ही गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों और साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि हत्या की साजिश में थाना रायला पर तैनात बीट प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी की भूमिका संदिग्ध है और वह आरोपियों को बचाने में सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले की पत्रावली तलब करके किसी अन्य थाने या उच्च अधिकारी से निष्पक्ष अनुसंधान कराने की मांग की है।
ज्ञापन में सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और संलिप्त पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच की मांग की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित