रांची, 23अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के पास पुलिस ने आज 2.7 किलो अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में की गई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यहां नशा तस्करी की वारदात हो रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम ने छड़वा डैम के पास छापेमारी की। वहां एक छह चक्का ट्रक और तीन मोटरसाइकिलें खड़ी थीं। पुलिस को देखकर मौके पर खड़े लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने लंबा पीछा कर चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप कुमार, मोहम्मद जाहिद आलम, मोहम्मद सहजाद उर्फ सोनू (सभी चतरा से) और मंजीत सिंह (लुधियाना, पंजाब) के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अफीम के अवैध कारोबार में संलिप्त हैं और बरामद पदार्थ को पंजाब के लुधियाना ले जाने वाले थे।
मौके से पुलिस ने 2.7 किलो अफीम, तीन मोटरसाइकिलें, एक ट्रक और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस मामले में कटकमसांडी थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 (B), 25(B), 25(90) और 29 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इस मिशन में अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक शाहिद रजा, पेलावल ओपी प्रभारी उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय के साथ साथ सशस्त्र बल और तकनीकी शाखा के कर्मचारी भी शामिल थे।
हजारीबाग पुलिस ने एहतियात बरतते हुए कहा कि जिले में नशा रोकने के लिए अभियान लगातार प्रभावशाली तरीके से चलाया जाएगा और सभी कुंडली वाले अवैध नशा कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित