हजारीबाग , नवम्बर 09 -- झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 42.5 लाख रुपए मूल्य की अफीम बरामद की है।

इस दौरान चार अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को 08 नवम्बर की रात करीब 11:45 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि मुफसिल थाना क्षेत्र के कत्था फैक्ट्री के पास, टोयोटा शोरूम के सामने, एनएच-33 मुकुन्दगंज पर चार व्यक्ति अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं।

सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों संदिग्धों को घेर लिया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन दौड़ाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच के दौरान चारों के पास से एक-एक बैग में अवैध अफीम पाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चतरा से अफीम लाकर ट्रेन से हरियाणा में बेचने जा रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में सचिन कुमार (18 वर्ष), पिता दुर्गानन्द दोंगी, निवासी दारियातु, चतरा,राकेश कुमार मेहता (20 वर्ष), पिता सुरेन्द्र मेहता, निवासी पबरा, कटकमसांडी, हजारीबाग, नन्कु ठाकुर (24 वर्ष), पिता हीरा ठाकुर, निवासी सतौर, चतरा, अनिल दोंगी (45 वर्ष), पिता किशनदयाल दोंगी, निवासी दारियातु, चतरा शामिल हैं।

आरोपियों के पास 22 किलोग्राम अफीम 04 पीस बैग़, 4 मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

इस संबंध में मुफसिल थाना कांड संख्या 187/25, धारा 17(सी)/21(सी)/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छापेमारी दल में अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हजारीबाग, पु.नि. विद्यावती ओहद्वार, पुलिस निरीक्षक, चुर अंचल, पु.अ.नि. रौशन बर्णवाल, थाना प्रभारी, मुफसिल, पु.स.नि. संजय रतन, मुफसिल थाना , तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल, मुफसिल थाना शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित