हजारीबाग , जनवरी 02 -- झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बड़ी सफलता हासिल की है।

एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन ठगी और ब्लैकमेलिंग (सेक्स्टॉरशन) करने वाले एक सक्रिय साइबर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को तकनीकी शाखा के माध्यम से प्रतिबिम्ब ऐप पर प्राप्त शिकायतों और डेटा के आधार पर जानकारी मिली थी कि विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवारा के पास से कुछ मोबाइल नंबरों द्वारा फर्जी वेबसाइटों पर एस्कॉर्ट सर्विस का विज्ञापन देकर लोगों से यूपीआई व अन्य डिजिटल माध्यमों से पैसे की ठगी की जा रही है। जांच के दौरान यूपीआई फ्रॉड में इस्तेमाल हो रहे संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन भी ग्राम भेलवारा के आसपास पाई गई।

सूचना की पुष्टि के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़ वैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

टीम ने गुरुवार देर रात करीब एक बजे विष्णुगढ़-हजारीबाग रोड स्थित इंटर कॉलेज विष्णुगढ़ के पास छापामारी कर हजारीबाग की ओर से आ रही उजले रंग की किया सोनेट कार को रोका। कार में सवार छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उनके साइबर ठगी गिरोह से जुड़े होने की पुष्टि हुई।

छापामारी के दौरान पुलिस ने एक किया सोनेट कार, विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल फोन, 23 सिम कार्ड और 10 बैंक डेबिट कार्ड बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों में टिंकू रवानी, इन्द्रदेव रवानी, कुंदन कुमार, मन्नू कुमार साय, सूरज कुमार (सभी निवासी नावाडीह, विष्णुगढ़) और सुमित कुमार वर्मा (निवासी गोमिया, बोकारो) शामिल हैं।

इस संबंध में विष्णुगढ़ थाना कांड संख्या 01/26 दिनांक 02.01.2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं एवं आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित