हजारीबाग , जनवरी 09 -- झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के देवचंदा मोड़ के समीप हुए एक भीषण सड़क हादसे में पाण्डेयबारा निवासी नवरंजन पांडेय के 21 वर्षीय पुत्र बलवंत पांडेय की असामयिक एवं दर्दनाक मौत हो गई।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही मनोज कुमार यादव तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुःखद घड़ी में हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

विधायक ने अस्पताल प्रशासन से घटना से जुड़ी जानकारी ली तथा आवश्यक औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

श्री यादव ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ अत्यंत पीड़ादायक हैं और पीड़ित परिवार के साथ वे पूरी मजबूती से खड़े हैं।

स्थानीय लोगों ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित