हजारीबाग , दिसम्बर 09 -- झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के बेढ़ना-बारा मोड़ के पास सोमवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में नई मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे दो युवकों की तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर गैस से लदे तेज रफ्तार 10 चक्का ट्रक (जेएच 09एई 9519) ने सामने से मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि युवकों को बचने का कोई मौका नहीं मिला।
मृतकों की पहचान अमित कुमार सोनी, पिता - महादेव पोद्दार, निवासी सूजी झापा, विजय कुमार, पिता - घनश्याम साव, निवासी झापा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि दोनों ने लगभग एक सप्ताह पहले ही नई बाइक खरीदी थी।
दुर्घटना की खबर गांव में फैलते ही आक्रोश फैल गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचकर सड़क पर जाम लगा बैठे और ट्रक चालक की गिरफ्तारी व कार्रवाई की मांग करने लगे। स्थिति देर रात तक तनावपूर्ण रही।
सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग रात 3 बजे सड़क जाम हटवाया जा सका। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
अमित और विजय के शव गांव पहुंचते ही मातम मच गया। परिजनों और परिचितों के करुण क्रंदन से वातावरण गूंज उठा। हर घर में शोक छाया हुआ है और लोग घटना को लेकर व्यथित और स्तब्ध हैं।
दोनों युवकों का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम गांव के मुक्तिधाम में किया गया, जहां हजारों की भीड़ नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंची।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित