हजारीबाग , दिसम्बर 12 -- झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी के हथिया बाबा मंदिर के पास शुक्रवार को एक पिकअप वाहन पलटने से अफरा-तफरी मच गई।
बरही से रफीगंज की ओर जा रही रिफाइंड तेल से भरी पिकअप तीखे मोड़ पर चालक का नियंत्रण छूटने से सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चालक और खलासी को हल्की चोटें आईं, हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद चौपारण पुलिस भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया।
वाहन के पलटने से कुछ रिफाइंड तेल सड़क पर फैल गया, जिससे मार्ग कुछ समय तक फिसलन भरा रहा।
स्थानीय लोगों की मदद से सड़क को साफ कर वाहनों की आवाजाही सामान्य कराई गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दनुआ घाटी का यह मोड़ अत्यंत दुर्घटनाजनक माना जाता है, जहां तेज रफ्तार या अचानक संतुलन बिगड़ने से अक्सर हादसे होते रहते हैं।
पुलिस ने क्रेन से पिकअप को हटाकर सड़क किनारे लगाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित