हजारीबाग, 16अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में देर रात हुई लूट की बड़ी वारदात का पुलिस ने आज खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उनके कब्जे से लूटी गई पिकअप वैन, नकदी Rs.21,300, मोबाइल फोन और लूट में इस्तेमाल ब्रेज़ा गाड़ी जब्त की है।

रुपेश कुमार, जो समस्तीपुर जिले के दरवा के रहने वाले हैं ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को अपनी पिकअप वैन (संख्या बीआर-01जीएल-8677) में मेडिकल की दवाइयां लेकर रांची जा रहे थे। बुधवार रात लगभग 1 बजे चौपारण घाटी पार करते समय सीएम होटल के पास एक काली ब्रेज़ा (संख्या जेएच-02बीटी-7723) ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। उसके बाद उक्त lगाड़ी में सवार आरोपियों ने रुपेश से मारपीट की और उनकी पिकअप वैन, नकदी Rs.21,300, मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही अजित कुमार विमल के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी और मानवीय संसाधनों की मदद से छापेमारी शुरू की गई। दो घंटे के भीतर सरदारपुर जीटी रोड से ब्रेज़ा गाड़ी के साथ दो अभियुक्तों को धर-दबोचा गया। उनकी निशानदेही पर तीसरे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में शिवम कुमार (20 वर्ष), राहुल सिंह (30 वर्ष) तथा अरविंद चौरसिया (33 वर्ष) शामिल हैं।

बरामद सामान में राहुल सिंह से काले रंग की ब्रेज़ा गाड़ी, मोबाइल एवं नकदी Rs.21,300, अरविंद चौरसिया से लूटा गया मोबाइल और शिवम् कुमार से लूटी गई पिकअप वैन व मोबाइल प्राप्त हुए।

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार, थानेदार सरोज सिंह चौधरी समेत सहायक उपनिरीक्षक रवि रंजन, श्रवण कुमार पासवान, जगदीश चन्द्र प्रधान, बादल कुमार महतो तथा थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित