हजारीबाग , नवम्बर 09 -- झारखंड के हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के सियरकोनी जंगल में रविवार सुबह एक 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध पुरुष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना तत्काल चौपारण थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। आसपास के गांवों में पहचान के लिए पूछताछ की गई, लेकिन देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया, जहां पहचान न होने पर उसे 72 घंटे तक शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस का कहना है कि निर्धारित अवधि में परिजन नहीं आने पर शव का विधि सम्मत दाह संस्कार किया जाएगा।

प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या हिंसा के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लापता वृद्धों की सूची खंगालते हुए पहचान के प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित