रांची , नवम्बर 02 -- ारखंड के हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीती रात एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें लापरवाही के कारण चांदनी कुमारी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया है कि प्रसव वेदना से पीड़ित चांदनी कुमारी को अस्पताल के ओटी रूम में भर्ती कराया गया था, जहां वह ओटी बेड से गिर गई। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजन तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार वालों का आरोप है कि ओटी रूम में डॉक्टर मौजूद नहीं थे और बच्चे सिर्फ नर्स की देखरेख में जन्म ले रहे थे। नर्स की लापरवाही के कारण चांदनी ओटी बेड से गिर गई, जिससे उसकी और उसके गर्भस्थ बच्चे की जान चली गई। परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और गंभीर चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के आरोप लगा रहे हैं। घटना के बाद परिजन अस्पताल में आकर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की।
वहीं, अस्पताल के सदर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने आज इस मामले में परिजनों की ही लापरवाही को मौत की वजह बताया। उन्होंने कहा कि महिला के गिरने में मरीज के परिवारवालों की गलती थी और जब वह गिर गई, तो परिजन उसे जबरन निजी अस्पताल ले गए। इस दौरान महिला की मौत हो गई। डॉ. कुमार ने कहा कि अगर परिजन महिला को अस्पताल में ही रखते और उचित इलाज करवाते तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। मृतका चांदनी कुमारी हजारीबाग के सदर थाना अंतर्गत कहानी बाजार की निवासी थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित