हजारीबाग , दिसम्बर 10 -- झारखंड के हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ 16 वर्षीय छात्र अंकित कुमार, पिता अजीत कुमार राय, निवासी ग्राम चौरा, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह (झारखंड) ने लॉज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अंकित कुमार हजारीबाग में एक लॉज में रहकर आईएससी की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार की सुबह जब साथी छात्र और लॉज संचालक ने कमरे का दरवाज़ा नहीं खुलते देखा, तो शक होने पर सूचना दी। दरवाज़ा खोलने पर अंदर छात्र का शव फंदे से लटकता हुआ मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही कोर्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित