हजारीबाग , दिसंबर 03 -- झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भयानक सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

पंचमाधव गंगटाही पुल के पास फोरलेन सड़क पर आसनसोल (पश्चिम बंगाल) के कुल्टी से बिहार के शादी समारोह जा रही स्विफ्ट कार (डब्ल्यू बी 44ए 0415) अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए और मौके पर ही तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।

मृतकों में श्रीनाथ यादव की पत्नी पूनम देवी (55 वर्ष), जय भगवान यादव (40 वर्ष) और अंशिका कुमारी (10 वर्ष) शामिल हैं। परिवार के अन्य छह सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें धर्मेंद्र यादव (35 वर्ष), शिवम कुमार (12 वर्ष), अभिराज कुमार, मृत्युंजय कुमार (8 वर्ष), कौशल्या देवी (जय भगवान की पत्नी) और ज्योति कुमारी (24 वर्ष) हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, धर्मेंद्र यादव और शिवम कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

बरही थाना प्रभारी ने बताया कि एनएच-19 पर इस क्षेत्र में वाहनों की अत्यधिक गति आम समस्या है, जिसके लिए ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि वे कुल्टी से बिहार के रिश्तेदारों के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित