हजारीबाग, 01नवंबर (वार्ता) झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण में शनिवार को चौपारण थाना क्षेत्र के चैथी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक पंकज राणा की मौत हो गई।

युवक महुआटांड़ (गिद्धौर, चतरा) का रहने वाला था और वह छठ पूजा का प्रसाद लेकर पांडेयबारा स्थित अपनी बहन के घर जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने आज बताया कि चैथी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात टेंपो ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पंकज सड़क पर गिर पड़ा और टेंपो उसके ऊपर से गुजरते हुए फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को चौपारण सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. पंकज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन हजारीबाग ले जाने के क्रम में ही रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया है, जिसके बाद उसे पैतृक गांव महुआटांड़ लाया जाएगा।

घायल को अस्पताल पहुंचाने में आपदा मित्र एंबुलेंस चालक शक्ति कुमार चंद्रवंशी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने फरार टेंपो चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित