गोपालगंज , नवंबर 09 -- बिहार के गोपालगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र के यादवपुर में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे के बाद स्थिति हिंसक हो गई।

एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने तीन युवकों को टक्कर मार दी, जो मोटरसाइकिल पर सवार थे। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस के देर से पहुंचने पर नाराज भीड़ ने प्रदर्शन करते हुये पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी। स्थानीय लोगों का आरोप था कि पुलिस को घटना की सूचना समय पर देने के बावजूद वह काफी देर बाद मौके पर पहुंची।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने इस संबंध में बताया कि, 'एक चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। सभी घायलों को उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि, 'एक युवक की मौत की अफवाह फैलने के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया गया।'पुलिस अधीक्षक श्री दीक्षित ने कहा कि घटना के बाद दंगाई तत्वों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर दुर्घटना के लिये जिम्मेदार वाहन की जांच करेगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक चार पहिया वाहन सामने से आ रहा था। टक्कर से बचने के प्रयास में दूसरे वाहन के चालक ने अचानक दिशा बदल ली, जिससे मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर लग गई। हादसे के बाद चार पहिया वाहन चालक समेत अन्य मौके से फरार हो गये। इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि घायल युवकों को उचित उपचार और दोषी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये, जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित