झुंझुनू , जनवरी 13 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के खेतड़ी उपखंड में डाडा फतेहपुरा गांव में मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सेवानिवृत्त जवान की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबूलाल (62) सुबह टहलने गये निकले थे। जब वह घर की ओर लौट रहे थे तभी डाडा गांव के बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पहले सड़क किनारे खड़े एक बछड़े को टक्कर मारी और फिर बाबूलाल को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें नीमकाथाना जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मेहाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में राजकीय उप जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित