शहडोल , नवम्बर 12 -- मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के धरी नंबर 2 गाँव के पास बीती रात अमरकंटक-रीवा स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क के किनारे खड़े ट्रक के पीछे बाइक के टकराने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान महेश साकेत (25) और राजकुमार कोल (50) के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक ने दोनों शवों को देखकर गाड़ी को पास के गाँव में छिपा दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल भेजा और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच में ट्रक का नंबर मिलने पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित