पटना , जनवरी 02 -- सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष एवं कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि पांच जनवरी को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ राजनेता स्व.सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पांच जनवरी को स्व.सुशील कुमार मोदी की जयंती के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।
श्री गुप्ता ने कहा कि स्व. सुशील कुमार मोदी केवल एक कुशल राजनेता ही नहीं, बल्कि आधुनिक बिहार के आर्थिक, नीतिगत एवं संगठनात्मक पुनर्गठन के प्रमुख वास्तुकार थे। उन्होंने कहा कि बिहार को 'बीमारू' राज्य की छवि से बाहर निकालकर विकास की मुख्यधारा में स्थापित करने, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)जैसे जटिल आर्थिक सुधारों में बिहार का सशक्त नेतृत्व करने तथा शासन व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में उनका योगदान ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रहा है। यह समारोह उनके 'विकसित बिहार' के स्वप्न को साकार करने की भावना को समर्पित होगा।
संस्थान के अध्यक्ष श्री मोदी सदैव बौद्धिक विमर्श, शोध एवं नीति आधारित विकास के प्रबल समर्थक रहे। इसी वैचारिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष के समारोह में बिहार के प्रमुख शोधकर्ताओं एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही चुनिंदा संस्थाओं को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिएसम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल सुशील कुमार मोदी जी के अतुलनीय योगदान को स्मरण करने का अवसर होगा,बल्कि बिहार के नीतिगत विकास, सुशासन एवं सामाजिक समरसता के प्रति उनकी दूरदर्शी सोच को आगे बढ़ाने का एक सशक्त मंच भी सिद्ध होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित