लखनऊ , अक्टूबर 30 -- मानवता और सेवा की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य रक्त संचरण परिषद एवं पुलिस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आगामी नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के सभी जनपदों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

राज्य रक्त संचरण परिषद के निदेशक रविन्द्र कुमार ने कहा कि "रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नई ज़िंदगी दे सकता है। समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में भाग लेना चाहिए ताकि रक्त की कमी से कोई जीवन न खोए।"उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग का इसमें विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। पूरे प्रदेश में पुलिस कर्मियों की सक्रिय भागीदारी से रक्तदान के क्षेत्र में एक मिसाल कायम होगी। प्रत्येक जनपद में आयोजित इन शिविरों में रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रमाणपत्र एवं धन्यवाद पत्र प्रदान किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित