बेंगलुरु , नवम्बर 20 -- एक्सिओम स्पेस के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल ने गुरुवार को कहा कि भारतीय नागरिक बहुत जल्द पूरी तरह स्वदेशी रॉकेट और क्रू कैप्सूल में सवार होकर भारतीय धरती से अंतरिक्ष की यात्रा कर पाएंगे।
श्री शुक्ल ने यहां बेंगलुरु टेक समिट में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गगनयान कार्यक्रम में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि प्रशिक्षित अंतरिक्ष यात्रियों से आगे नियमित मानव मिशनों के लिए अभी और समय की आवश्यकता होगी।
टेक समिट में विस्तृत प्रस्तुति देते हुए उन्होंने अंतरिक्ष मिशन की कठोर वास्तविकताओं पर प्रकाश डाला, जिनमें प्रक्षेपण के दौरान गुरुत्व बल का सामना करना, माइक्रोग्रैविटी में शरीर का संतुलन बनाना, मांसपेशियों की तेजी से कमजोरी और पृथ्वी पर लौटने के बाद गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल होने जैसी चुनौतियाँ शामिल हैं। उन्होंने अंतरिक्ष से भारत की झलक भी प्रदर्शित की और कहा कि चमकती हुई बेंगलुरु नगरी का दृश्य अत्यंत मनोहारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित