गोरखपुर , दिसंबर 08 -- खेती में लागत कम लगे और मुनाफा ज्यादा हो किसान ही नहीं बल्कि सरकार भी यही चाहती है जिससे जुड़कर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के ब्रह्मपुर ब्लॉक के कुछ किसानों ने कमाल कर दिखाया है।

आमदनी बढ़ाने को पारंपरिक फसलों की खेती के साथ किसान कुछ नवाचार आधारित फसलीय कार्य भी करें इसके लिए सरकार सतत प्रोत्साहन दे रही है। योगी सरकार का त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम ऐसे ही प्रोत्साहन का हिस्सा है जिससे जुड़कर गोरखपुर के ब्रह्मपुर ब्लॉक के कुछ किसानों ने कमाल कर दिखाया है।

सरकार से बीज पर मिले 90 प्रतिशत अनुदान से इन किसानों ने स्वीट कॉर्न की खेती कर एक फसली सत्र में दोगुनी आय अर्जित कर नजीर पेश की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित