क्रांस मोंटाना (स्विट्जरलैंड) , जनवरी 01 -- स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना शहर के एक स्की रिजॉर्ट बार में नये साल के जश्न के दौरान आग लगने से करीब 40 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 115 लोग घायल हो गये हैं। बीबीसी ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।

दक्षिण-पश्चिम स्विट्जरलैंड में मौजूद इस रिजॉर्ट में स्थानीय समयानुसार आधी रात के बाद 01:30 बजे आग लगी। रिपोर्ट में स्थानीय मुख्य अभियोजक के हवाले से कहा गया कि इसे फिलहाल एक दुर्घटना के तौर पर ही देखा जा रहा है और इसमें हमले का कोई सवाल नहीं है।

स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति गाय परमलिन ने इस दुर्घटना को 'देश की सबसे बुरी त्रासदियों में से एक' करार दिया है। घटना में प्रभावित हुए परिवारों के लिये एक हेल्पलाइन भी शुरू की गयी है।

रिपोर्ट के अनुसार, घायलों को पूरे स्विट्जरलैंड के अस्पतालों में ले जाया गया है। पड़ोसी इटली के मिलान में जले हुए जख्मों के लिये एक मेडिकल इकाई उपलब्ध करवाई गयी है। रिपोर्ट में लॉज़ेन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के निदेशक के हवाले से कहा गया कि अब तक 22 मरीजों को उनके केंद्र की देखरेख में रखा गया है, जिनमें से ज़्यादातर की उम्र 16-26 साल है।

मुख्य अभियोजक बीट्राइस पिलौड ने कहा कि पीड़ितों की पहचान करने और शवों को जल्द से जल्द परिवारों को सौंपने का काम जारी है। स्विट्जरलैंड में इटली के राजदूत ने चेतावनी दी कि मृतकों की पहचान करने में हफ़्ते लग सकते हैं। इससे पहले, इटली के विदेश मंत्री ने कहा था कि गंभीर जलने की वजह से पहचान करना मुश्किल होगा।

माना जा रहा है कि इसमें कई देशों के लोग शामिल हैं। बीबीसी ने इटली के विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि फिलहाल 16 इतालवी नागरिक लापता हैं, और 12-15 अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने किसी भी तरह के हमले की संभावनाओं को सिरे से खारिज किया है। जब पुलिस से पिछले धमाके के दावे के बारे में सवाल किया गया, तो स्थानीय सुरक्षा अधिकारी स्टफ़ेन गेंज़र ने कहा कि यह आग किसी धमाके के कारण नहीं लगी, बल्कि आग फैलने के कारण बाद में धमाका हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित