देहरादून, अक्टूबर 17 -- उत्तराखंड में दिवाली के त्यौहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों को हाई अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
दिवाली के दौरान आग, सड़क दुर्घटनाओं व किसी भी आपातकालीन स्थिति में चौबीसों घंटे स्वास्थ्य महकमे को तैयार रहने को कहा गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल स्टाफ की तैनाती की है, आवश्यक दवाओं और उपकरणों के भंडारण और ब्लड बैंक,रक्त यूनिट की पूरी कार्यशीलता भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सतत समीक्षा की जानी चाहिए।
स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को त्यौहारों के दौरान 24 घंटे सतर्कता बरतने को कहा गया है। आपात स्थितियों की संभावनाओं को देखते हुए अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर और नियंत्रण कक्षों को पूरी तरह से एक्टिव मोड पर रखा गया है। 108 नेशनल एंबुलेंस सेवा, जिला नियंत्रण कक्ष और अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड निगरानी के दायरे में रहेंगे। अस्पतालों की इमरजेंसी में पर्याप्त डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और बाजारों में भी मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को तैनात किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित