अंबिकापुर , नवंबर 29 -- त्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. अनिल शुक्ला ने उदयपुर के बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) डॉ. योगेंद्र पैकरा के खिलाफ बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है।

यह कार्रवाई कार्य में गंभीर लापरवाही और अनधिकृत अनुपस्थिति पाए जाने के बाद की गई। डॉ. शुक्ला द्वारा हाल ही में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर की व्यवस्थाओं में कई गंभीर खामियां सामने आईं। निरीक्षण के समय बीएमओ डॉ. पैकरा सहित कई अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी से नदारत मिले, जिसके बाद केंद्र की प्रशासनिक कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि निरीक्षण बिना पूर्व सूचना के किया गया था, ताकि वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके। मौके पर बीएमओ का अनुपस्थित होना और वैकल्पिक प्रशासनिक व्यवस्था भी प्रभावी न मिलना, मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को सीधे प्रभावित कर रहा था। इस स्थिति को संभागीय मुख्यालय ने गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से डॉ. योगेंद्र पैकरा को बीएमओ पद से हटा दिया गया।

निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए अन्य कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, नोटिस प्राप्त कर्मियों को निर्धारित समय सीमा में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी अन्यथा नियमानुसार एकपक्षीय कार्रवाई भी संभव है। इस कदम के साथ ही विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित कराने के लिए निगरानी और निरीक्षण प्रक्रिया को और सक्रिय करने का संकेत दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित