भोपाल नागपुर , अक्टूबर 08 -- मध्यप्रदेश के दो जिलों में कफ सिरप से कई बच्चों की मौत के बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल नागपुर पहुंचे और वहां के अस्पतालों में भर्ती बच्चों के परिजन से मुलाकात की।
श्री शुक्ल कल शाम नागपुर गए और वहां अस्पताल में चिकित्सकों और परिजन से चर्चा की।
इस घटनाक्रम के संबंध में श्री शुक्ल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में निम्न-स्तरीय कफ सिरप के सेवन से बीमार हुए बच्चों का गुणवत्तापूर्ण उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। महाराष्ट्र की सीमा से सटे हुए क्षेत्रों के बच्चों का उपचार नागपुर में हो रहा है।
उन्होंने बताया कि नागपुर में उपचाररत बच्चों का अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम जाना एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए कि बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सतत मॉनिटरिंग करती रहे। बच्चों के परिजनों और अभिभावकों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके साथ है। उपचार में आने वाला संपूर्ण व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
इसके पहले कल ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया था कि इन बच्चों के उपचार का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। डॉ यादव ने दो दिन पहले छिंदवाड़ा पहुंचकर कफ सिरप के सेवन से जान गंवा चुके बच्चों के परिजन से मुलाकात की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित