चमोली, सितंबर 29 -- उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से आरम्भ सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में स्वस्थ नारी सशक्तपरिवार अभियान के तहत हर बहन हर बेटी और हर मां तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने एवं नारी को स्वस्थ बनाकर परिवार तथा समाज को सशक्त करने के उद्देश्य से मानसिक दिव्यांग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
उत्तराखंड के चमोली जिले के जिला उप चिकित्सालय कर्णप्रयाग के परिसर में बहु विशेषज्ञ मानसिक दिव्यांग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा सोमवार को जनपद के महिलाओं एवं दिव्यांग जनों हेतु मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ शिविर का अनिल नौटियाल विधायक कर्णप्रयाग, भोपाल राम टम्टा विधायक थराली, नगर पालिका अध्यक्ष गणेश शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित