नोएडा , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल के बाल चिकित्सा हीमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी विभाग ने शुक्रवार को एक निजी सामाजिक संस्था और ग्रेटर नोएडा स्थित निजी विवि के सहयोग से रक्तदान के महत्व तथा स्वास्थ्य के प्रति सजग जीवनशैली पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत बचपन में कैंसर से बचे एक व्यक्ति के द्वारा अपने जीवन की सकारात्मक जीवनशैली और उपचार के बारे में जानकारी देते हुए शुरू की गई, जिसने निदान से लेकर ठीक होने तक के अपने जीवन के सफर को साझा किया।

जहां कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा निजी विवि के छात्रों द्वारा कैंसर से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए नियमित और स्वैच्छिक रक्तदान की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर नुक्कड़ नाटक के जरिए प्रस्तुति और जानकारी दी गई।

प्रस्तुति के उपरांत नोएडा चाइल्ड पीजीआई अस्पताल के (डीन) डॉक्टर डी. के. सिंह ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देने वाले छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा,इस नाटकीय संस्करण में गहरी भावनात्मक प्रतिक्रिया एवं संदेश को बल मिलेगा कि रक्तदान एक सरल और जीवन रक्षक कार्य है, इस रचनात्मक प्रयास से समाज में सामुदायिक भावना जागृत और विकसित होंगी, की रक्तदान एक व्यक्ति द्वारा किए जा सकने वाले सबसे प्रभावशाली योगदानों में से एक है।

इस तरह की पहल न केवल लोगों को जानकारी देती है, बल्कि उन्हें कार्य करने के लिए प्रेरित भी करती है कार्यक्रम आयोजक सहयोगी सामाजिक संस्था ने कीमोथेरेपी और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण से गुजर रहे बच्चों के लिए समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक भागीदारी की आवश्यकता और सर्वाइवर क्लीनिकों के महत्व पर जोर दिया।

जो बच्चे उपचार पूरा करते हैं और ठीक हो जाते हैं वे सामान्य जीवन में लौट आते हैं समाज में घुल-मिल जाते हैं और आशा के प्रतीक बन जाते हैं।

एक सर्वाइवर की आवाज सबसे मजबूत होती है इलाज करा रहे बच्चों को उनसे बेहतर कोई प्रेरित नहीं कर सकता जो इस राह पर चल चुके हैं।

बाल कैंसर का इलाज संभव है पर जागरूकता फैलाने रक्तदान की आवश्यक व महत्वपूर्ण जानकारी स्वयंसेवी भागीदारी भावनात्मक जनसमर्थन पर संदेश के अंत पर कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित