मुंबई , अक्टूबर 31 -- शिवसेना (यूबीटी) नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि वह स्वास्थ्य कारणों से दो महीने तक सार्वजनिक जीवन से दूर रहेंगे।
श्री राउत ने हालांकि अपनी बीमारी के बारे में कोई विवरण नहीं दिया। उन्हें गत 13 अक्टूबर को अचानक अस्वस्थ महसूस होने पर मुलुंड के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उनकी मेडिकल जाँच भी हुई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित