नयी दिल्ली, सितंबर 29 -- यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार हुए स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को राजधानी में बने श्री शारदा भारतीय प्रबंधन अनुसंधान संस्थान ले जाया गया। वह इसी संस्थान में काम करता था।
अधिकरियों ने बताया कि आरोपी चैतन्यानंद को घटनास्थल पर ले जाकर साक्ष्यों और गवाहों से आमना-सामना कराया जाएगा।अदालत उसे पहले ही पांच दिन की पुलिस हिरासत में सौंप चुकी है।
पुलिस ने उसकी हिरासत अवधि के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करके अदालत में पेश की थी। संस्थान का दौरा इसी योजना का एक हिस्सा है। इसमें उन स्थानों की पहचान की जायेगी जहां छेड़छाड़ की कथित घटनाएं हुई थीं।
पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि रिमांड में पीड़ितों के बयान, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, आरोपी से पूछताछ और अपराध सिद्ध करने वाली डिजिटल सामग्री, मोबाइल फोन और डिलीट किए गए व्हाट्सएप डेटा को बरामद करना शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित