मुंबई , दिसंबर 10 -- बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रेम चोपड़ा स्वस्थ होने के बाद घर लौट आए हैं।
प्रेम चोपड़ा के दामाद एवं अभिनेता शरमन जोशी ने बताया कि उन्हें 'गंभीर महाधमनी स्टेनोसिस' का पता चला था। इस बीमारी में महाधमनी वाल्व संकुचित हो जाता है, जिससे हृदय से शरीर में रक्त का प्रवाह मुश्किल हो जाता है। उन्हें कुछ दिन पहले सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
श्री जोशी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ यह जानकारी साझा की, जिसमें प्रशंसकों को उनके इलाज और ठीक होने के बारे में बताया गया।
उन्होंने लिखा, "प्रेम चोपड़ा जी को गंभीर महाधमनी स्टेनोसिस का पता चला था। ओपन-हार्ट सर्जरी के बिना सफलतापूर्वक वाल्व बदल लिया गया। हमें मिले सारे प्यार, समर्थन और देखभाल के लिये हम आभारी हैं।"श्री जोशी ने अस्पताल से कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें मेडिकल टीम के साथ की तस्वीरें भी शामिल हैं। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिग्गज कलाकार जितेंद्र प्रेम चोपड़ा से मिलने और उनकी सेहत के बारे में पूछने आये थे।
उल्लेखनीय है कि सीने में दर्द होने के बाद श्री चोपड़ा को आठ नवंबर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे उनकी दिल की बीमारी का पता चला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित