दरभंगा , नवम्बर 01 -- कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने शनिवार को कहा कि निर्भीक वातावरण में निष्पक्ष मतदान स्वस्थ प्रजातंत्र की पहली नींव है।

बिहार विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर सभी छात्रों एवं प्रध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कुलपति श्री पाण्डेय ने सभी से स्वयं के साथ साथ अन्य मतदाताओं से भी मतदान कराने के लिए आह्वान किया।

कुलपति ने स्पष्ट रूप से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जात- पात, धर्म, रंग रूप से ऊपर उठकर स्वयं के साथ साथ समाज एवं राज्य की भलाई को ध्यान में रखते हुए वोट डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकार ही नहीं बल्कि परम कर्तव्य भी है जिसका सभी को निर्वह्न करना ही चाहिए।

रैली विश्वविद्यालय कैम्पस से निकली जो श्यामा मंदिर, आयकर चौराहा समेत अन्य मार्गों से गुजर कर फिर कैम्पस वापस आ गई। इस दौरान शिक्षा शास्त्र विभाग एवं पीजी के छात्रों ने जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन लिखी तख्तियों को भी ले रखा था। सभी संस्कृत में ही मतदान जागरुकता के लिए नारे लगा रहे थे।

वहीं कुलपति प्रो. पांडेय ने नौ बिन्दुओं में संस्कृत में तैयार संकल्पों को पूरा करने के लिए शपथ भी दिलायी।

मौके पर निदेशक डॉ. घनश्याम मिश्र ने बताया कि हमें गांव मोहल्ला एवं आसपास में जाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आग्रह करना चाहिए।

वहीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रामसेवक झा ने कहा कि संस्कृत हमारी परंपरा की आत्मा है। यदि सामाजिक संदेश संस्कृत में दिया जाए तो वह न केवल प्रभावी होता है बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त करता है। इसलिए संस्कृत में मतदाता जागरूकता की सुक्तियां लिखकर लोगों को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

मतदाता जागरूकता अभियान में कुलपति प्रो.लक्ष्मीनिवास पाण्डेय के अलावा निदेशक डॉ.घनश्याम मिश्र, डॉ . रामानंद मिश्र, डॉ.प्रीति रानी, डॉ.निशा, डॉ.गोपाल महतो, डॉ.संजीव कुमार, कुंदन कुमार ,पवन सहनी सहित पीजी , शिक्षाशास्त्र विभाग के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित