जालंधर , नवंबर 01 -- पंजाब में जालंधर के मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ जसविंदर सिंह ने शनिवार को बताया कि जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों तथा पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन एवं कृषि विभाग के संयुक्त प्रयासों से दो नवंबर को मुख्य कृषि अधिकारी के दफ्तर में सर्टिफाइड ऑर्गेनिक फार्मर्स मार्केट लगायी जा रही है।

डॉ जसविंदर ने बताया कि इस मंडी का मुख्य उद्देश्य जिला निवासियों को ताज़ा, शुद्ध तथा कीटनाशक रहित कृषि उत्पाद प्रदान करना और लोगों को ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों से सीधा जोड़कर जैविक उत्पादों को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि यह मंडी हर रविवार को पूर्वाह्न 10:30 से दोपहर बाद 12:30 बजे तक दफ्तर मुख्य कृषि अधिकारी, लाडोवाली रोड, जालंधर में लगायी जाती है। उन्होंने बताया कि पंजाब एग्रो द्वारा जैविक खेती का प्रमाणीकरण बिल्कुल मुफ्त किया जा रहा है तथा किसानों के लिए विपणन एवं जैविक खेती के प्रसार के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं।

जिला सुपरवाइज़र पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन सतविंदर सिंह ने बताया कि जैविक मंडी लगाने का मुख्य उद्देश्य किसानों को अपनी उपज की बिक्री के लिए एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने लोगों से जैविक मंडी का दौरा करने तथा स्वस्थ जीवन के लिए ऑर्गेनिक उत्पादों को अपनी दैनिक आहार का हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस मंडी में ताज़ी मौसमी सब्ज़ियां एवं फल, दालें, घरेलू अचार, जैविक आटा, चावल तथा स्थानीय प्रसंसस्कृत वस्तुएं आदि उपलब्ध होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित