अमृतसर , नवंबर 01 -- पंजाब में अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने शनिवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि स्वर्ण मंदिर परिसर के पास स्थित पुराने डाकघर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाये।

सांसद औजला ने इस संबंध में राज्य संचार मंत्री डॉ. चंद्रशेखर को एक पत्र लिखा है कि स्वर्ण मंदिर परिसर में स्थित यह डाकघर लगभग 70 से 80 वर्षों से निरंतर सेवा दे रहा है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए संचार का एक अहम केंद्र रहा है। वर्तमान में यह डाकघर श्री हरिमंदिर साहिब की पवित्र सरहद के भीतर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की सेवा में कार्यरत है।

सांसद ने कहा कि इस ऐतिहासिक डाकघर का नाम डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखना पंजाब और देश के लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह की पहचान एक ईमानदार, विद्वान और विनम्र नेता के रूप में है, जिन्होंने देश की आर्थिक मजबूती और वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

सांसद ने पत्र में लिखा, " डॉ. मनमोहन सिंह पोस्ट ऑफिस, गोल्डन टेंपल, अमृतसर" नामकरण न केवल एक महान नेता को सम्मान देगा, बल्कि यह पंजाब की मिट्टी से जुड़े उस व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि भी होगी, जिसने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। "श्री औजला ने केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी देने और भारतीय डाक विभाग को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित